मोदी की वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में शिवराज बोले / 'संक्रमण से बचाने डेडीकेटेड हाॅस्पिटल की व्यवस्था; 2000 पीपीई किट्स रोजाना हो रही तैयार'


 




भोपाल. भोपाल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग कर प्रदेश की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कहा कि सामूहिकता में शक्ति होती है। कोरोना वायरस को युद्ध से भी बड़ा संकट मानकर सभी राज्य पूरी क्षमता से मुकाबला करें। लड़ाई दरअसल अब शुरू हो रही है। मोदी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सुझावों और कोरोना के नियंत्रण के लिए उठाए गए प्रयासों की सराहना की।  



मोदी ने कहा कि मप्र में किट्स बनाने की पहल और बचाव के लिए किया काम प्रशंसनीय है। सीएम ने जानकारी दी कि मप्र में निर्मित पीपीई किट्स को डीआरडीओ की प्रयोगशाला ने मान्य किया है। सेंपल मान्य होने से अभी जहां दो हजार किट्स प्रतिदिन तैयार की जा रही हैं, उसकी संख्या दोगुनी करेंगे। जो व्यक्ति संक्रमण की बार्डर लाइन पर आए, उनका उन्हें आइसोलेशन में रखा जा रहा है। मुख्यमंत्री ने इंदौर का उल्लेख करते हुए कहा कि वहां कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए डेडीकेटेड हाॅस्पिटल की व्यवस्था है। संभागीय मुख्यालयों के लिए भी अस्पताल चिन्हित कर लिए गए हैं।


सैनिटाइजर, मास्क, राशन की कालाबाजारी पर होगी कार्रवाई
प्रदेश में मास्क, सैनिटाइजर व खाद्य सामग्री आदि की कालाबाजारी नहीं होनी चाहिए। यह सब निर्धारित दाम पर ही बेचा जाना चाहिए। अगर कोई व्यक्ति कालाबाजारी करता है और निर्धारित दाम से अधिक दाम में इन्हें बेचता है, तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में कोरोना की स्थिति की समीक्षा करते हुए कही।


जमातियों को क्वारेंटाइन में रखा 
चौहान ने बताया कि तब्लीगी जमात में शामिल होकर मप्र लौटे व्यक्तियों को क्वारेंटाइन में रखने की कार्यवाही की गई है। यहां 31 हजार व्यक्तियों को क्वारेंटाइन किया गया है। इनमें से 16 हजार की क्वारेंटाइन अवधि पूरी हो गई है। होटलों और मैरिज गार्डन को क्वारेंटाइन स्थल बनाया गया है। चिन्हित लोगों को सर्विलेंस में दिया गया है। लॉकडाउन लागू होने के बाद लोगों की आवाजाही को रोका गया है। सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।  काॅन्फ्रेंसिंग में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे



Popular posts
पुलिस का अवैध शराब फैक्टरी पर छापा भारी मात्रा में अवैध शराब व शराब बनाने का सामान जप्त
Image
सहकारिता निरीक्षक की काली कमाई, छापेमारी में मिले 12 लाख कैश, लग्जरी गाड़ियां और आलीशान मकान
Image
52 जिलों में सख्ती में लॉक डाउन के दौरान अब होने लगी सख्ती, लोगों से अपने घरों में ही रहने और सोशल डिस्टेंस बनाये रखने की अपील
Image
सरकार का अहम फैसला, बड़ी संख्या में होगी डॉक्टर्स और नर्स की भर्ती, निलंबित डॉक्टरों की बहाली के निर्देश
Image