अशोकनगर. निजामुद्दीन की जमात में एक साथ 200 से अधिक लोगों में कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद जिले में ऐसे लोगों की तलाश की जा रही है जो इस जमात में शामिल हुए। कुछ दिन पहले नईसराय थाने के ज्ञानपुर गांव के आमिर खान का नाम आते ही हड़कंप मच गया था। लेकिन जब उसकी मोबाइल लोकेशन चेक की तो वह व्यक्ति के दिल्ली से वापस नहीं लौटने पर कुछ राहत मिली। लेकिन गुरुवार को फिर प्रशासन और पुलिस सकते में आ गए जब चंदेरी निवासी अब्दुल हाफिज का नाम सामने आया। जो 18 मार्च को निजामुद्दीन से वापस लौटकर घर में रह रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम ने संबंधित जमाती को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराकर जांच के लिए सैंपल भोपाल भेजा है। वहीं जमाती के संपर्क में आए 11 अन्य लोगों को क्वारेंटाइन पर जिला मुख्यालय के क्वारेंटाइन सेंटर पर 14 दिन रखा जा रहा है।
निजामुद्दीन मरकज की जमात में शामिल दूसरे जमाती जिले में मिल गया है। गुरुवार को चंदेरी निवासी उक्त व्यक्ति की जानकारी लगते ही प्रशासन और पुलिस ने उसे जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया। वहीं जमाती के संपर्क में रहे 11 अन्य लोगों को क्वारेंटाइन में जिला अस्पताल के नर्सिंग हॉस्टल में रखा जाएगा। उक्त जमाती 18 मार्च को निजामुद्दीन से लौटकर घर में ही रह रहे थे।
राशन के लिए किन्नर गुरु के घर के बाहर महिलाओं की कतार
किन्नर गुरु चांदनी मौसी द्वारा राशन सामग्री बांटने की खबर मिलते ही उनके घर के बाहर बड़ी संख्या में महिलाओं की भीड़ इकट्ठी हो गई। भीड़ जुटने की जानकारी जैसे ही कोतवाली टीआई को लगी तो उन्होंने पुलिस को भेजकर वहां से महिलाओं को हटवाया। बाद में ऑटो में सामान रखवाकर जरूरत मंदों के घर चांदनी मौसी ने पहुंचाया। शहर में जहां भी राशन सामग्री वितरण होती है वहां इसी तरह की भीड़ एकत्रित हो रही है।
रात 11 बजे कलेक्टर ने लॉक डाउन का उल्लंघन करते पकड़वाई बाइक
लॉक डाउन के दौरान बीती रात करीब 11 बजे कलेक्टर डाॅ. मंजू शर्मा जब शहर के भ्रमण पर निकली तो एचडीएफसी बैंक चौराहे से आगे बाइक नंबर एमपी 04 आसीएक्स 9139 पर तीन लोगों को देखकर पूछताछ की तो उन्होंने खुद को सारंगपुर से गुना, नईसराय, शाढ़ौरा होते हुए अशोकनगर आना बताया। मौके पर ही कलेक्टर डाॅ. शर्मा ने तहसीलदार इसरार खान और देहात थाना टीआई को बुलाकर कार्रवाई के निर्देश दिए। संबंधित युवकों पर धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया।
समाजसेवा में भी रखिए सोशल डिस्टेंस का ध्यान
समाजसेवा में सोशल डिस्टेंस का ध्यान कई समाजसेवी नहीं रख पा रहे हैं। इस स्थिति में अगर एक भी संक्रमित कोरोना वायरस का मरीज वहां उपस्थित लोगों के संपर्क में आ गया तो तत्काल कई लोग संक्रमित हो जाएंगे। इसलिए हमारी अपील है कि समाजसेवा करते समय भी सोशल डिस्टेंस बनाए। क्योंकि इस तरह की एक लापरवाही पूरे शहर के लिए घातक हो सकती है।
लक्षण न मिलने से राहत
चंदेरी में मिले जमाती 18 मार्च को वापस लौटा। 15 दिन तक उसमें कोई लक्षण नहीं मिलने से फिलहाल प्रशासन ने राहत महसूस की। लेकिन संपर्क में आए लोगों को ऐहतियात के तौर पर क्वारेंटाइन में रखा है।
भीलबाड़ा से आए दो लोगों के सैंपल आना शेष
जिले में अब तक 12 लोगों को संदिग्ध मानकर सैंपल जांच के लिए भेजे थे। 10 लोगों के सैंपल निगेटिव मिले हैं। जबकि भीलवाड़ा से आए दो लोग जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं जिनकी रिपोर्ट आना शेष है।
स्क्रीनिंग के लिए लगातार आ रहे लोग
इधर स्क्रीनिंग के लिए जिला अस्पताल में बाहर से आए लोगों का लगातार आना जारी है। गुरुवार की सुबह से दोपहर तक करीब 150 से अधिक लोग स्क्रीनिंग के लिए जिला अस्पताल पहुंचे। जहां दो काउंटरों पर डॉक्टरों ने स्क्रीनिंग की। व्यवस्थाएं देखने के लिए एसडीएम सुरेश जाधव भी जिला अस्पताल पहुंचे। जिले में अब तक 2267 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है।