इंदौर में स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने वाले 4 लोगों पर रासुका के तहत केस दर्ज; 23 अन्य गिरफ्तार

मध्य प्रदेश: लॉकडाउन का दसवां दिन



भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना के अब तक 121 संक्रमित मिले हैं। इनमें से 89 सिर्फ इंदौर में हैं। भोपाल और इंदौर में संक्रमितों की संख्या बढ़ने से सरकार यहां लॉकडाउन की अवधि नए नियमों के साथ बढ़ा सकती है। इंदौर में स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला करने वाले 4 लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत केस दर्ज किया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साफ संकेत दिए थे कि कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई का विरोध करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। राज्य के अलग-अलग हिस्सों में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।


शुक्रवार को भोपाल में एक आईएएस और चार जमातियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 3 जमाती म्यांमार और एक ओडिशा के भुवनेश्वर का है। मुरैना में पति-पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर यहां कर्फ्यू लगा दिया गया है। ग्वालियर में मंगलवार रात से लागू टोटल लॉकडाउन 4 अप्रैल तक बढ़ाया गया है। प्रदेश में अब तक इंदौर 89, भोपाल-जबलपुर में 9-9, उज्जैन में 6, खरगोन में 1, ग्वालियर-शिवपुरी-मुरैना में 2-2 और छिंदवाड़ा में एक संक्रमित मिला। इंदौर में 5, उज्जैन में 2 और खरगोन में1 पी़ड़ित की मौत हो चुकी है।


भोपाल: दो मस्जिदों के इलाके कैंटोनमेंट घोषित


ऐशबाग क्षेत्र की रहमानिया और श्यामला हिल्स की अहाता रुस्तम खां मस्जिद के एक किमी क्षेत्र को कैंटोनमेंट (कोविड-19 इन्फेक्टेड एरिया) घोषित कर दिया गया है। श्यामला हिल्स के कैंटोनमेंट दायरे में सीएम हाउस भी आता है। हालांकि शहर में अब तक जो भी कोरोना पॉजिटिव मिले वो सभी पुराने शहर के ही हैं। प्रशासन ने शहर को सात जोन में बांटकर आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया है।


हेल्थ कॉर्पोरेशन के एमडी जे विजय कुमार संक्रमित
मध्य प्रदेश हेल्थ कॉर्पोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर और मध्य प्रदेश आयुष्मान भारत निरामयम सोसायटी के सीईओ जे विजय कुमार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि, इसकी पुष्टि करने के लिए दोबारा जांच कराई जा रही है। कुमार 2011 बैच के आईएएस हैं। वे चार-पांच दिन पहले ही प्रदेश से बाहर की यात्रा करके लौटे थे। लौटकर चार्ज भी संभाल लिया था। बुधवार को उन्होंने काम से दूरी बना ली। तबीयत खराब होने पर जांच में कोरोना वायरस के लक्षण मिले। गुरुवार देर रात जेपी अस्पताल पहुंचे। उनके संपर्क में आए स्टाफ को भी क्वारैंटाइन होने के लिए कहा गया है। 


शब-ए-बारात पर घर में ही इबादत करें: शहर काजी
भोपाल शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी ने कहा- लॉकडाउन हमारी रक्षा के लिए है। मेरी बंदों से अपील है कि मस्जिदों के बदले जुमे की नमाज घर में ही अदा करें। मस्जिदों में सिर्फ इमाम-मुअज्जिन नमाज अदा करेंगे। आपात स्थिति में ही घर से बाहर निकलें। कुछ दिन बाद शब-ए-बारात है। इस दिन भी बंदे घर में ही इबादत करें। भोपाल में लॉकडाउन के चलते जितनी भी जमातें ठहरी हैं, उनकी सूचना प्रशासन को दे दी गई है।


छिंदवाड़ा: पहला कोरोना पॉजिटिव मिला
छिंदवाड़ा के गुलाबरा में रहने वाला युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया। वो इंदौर में वाणिज्य कर विभाग में तैनात है। 2 दिन पहले इलाज के लिए गुलाबरा में अपनी बहन के घर रुका। वो लॉकडाउन से पहले ही छिंदवाड़ा आ गया था। प्रशासन युवक के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच कर रहा है। इससे पहले छिंदवाड़ा से भेजे गए 9 सैंपल निगेटिव पाए गए थे।  


मुरैना: 2 पॉजिटिव मिलने पर कर्फ्यू 


मुरैना में गुरुवार को दो लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से ग्वालियर-चंबल संभाग में संक्रमित लोगों की संख्या 6 हो गई। इससे पहले ग्वालियर और शिवपुरी में ऐसे 2-2 मामले पहले ही सामने आ चुके हैं। मुरैना में संक्रमित मिले लोगों में 17 मार्च को दुबई से लौटा युवक और उसकी पत्नी शामिल है। इन दोनों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। इसके साथ ही जहां ये लोग रहते थे, वहां पूरी कॉलोनी को सील कर दिया गया है। युवक ने दुबई से लौटकर कॉलोनी के लोगों और रिश्तेदारों को दावत भी दी थी। कलेक्टर ने यहां शुक्रवार सुबह 6 बजे से बेमियादी कर्फ्यू घोषित किया है। इस दौरान शहर में 5 मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे।



मुरैना की कई कॉलोनियों में बाहरी लोगों की आवाजाही पर रोक है। इसके लिए बैनर भी लगाए जा रहे हैं। 


ग्वालियर में टोटल लॉकडाउन चार अप्रैल तक रहेगा। दूध सुबह 6 से 9 बजे तक ही मिलेगा। दवा और पेट्रोल अलग-अलग क्षेत्र के कुछ चुनिंदा स्थानों पर ही मिलेगा। दिल्ली से ग्वालियर आए तब्लीगी जमात वाले फरीदाबाद के 11 लोग शहर में 80 लोगों से लगातार संपर्क में रहे। अवाडपुरा की आयशा मस्जिद में ठहरने के दौरान इनका कई लोगों के घर में रुकने से लेकर खाना-पीना तक हुआ। पुलिस ने इनकी पूरी चेन तलाश कर ऐसे 80 लोगों की सूची तैयार की थी। इन सभी से संपर्क किया गया। इनमें से 43 लोगों को क्वारैंटाइन किया गया, जबकि चार लोग घर से गायब हो गए।



ग्वालियर की क्षत्री सब्जी मंडी तीन दिन से बंद है।


प्रदेश के 9 जिलों में कोरोना, डॉक्टर्स पर हमला करने वालों पर रासुका
प्रदेश के 52 में से 9 जिलों में कोरोना पहुंच चुका है। इनमें इंदौर, भोपाल, जबलपुर, छिंदवाड़ा, उज्जैन, खरगोन, ग्वालियर, शिवपुरी, मुरैना शामिल है। प्रदेश में 1455 लोगों के नमूने लिए गए, जिसमें 1086 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 711 लोगों को अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया है, जबकि 5565 लोग होम आइसोलेशन में हैं। 15450 यात्रियों को निगरानी के लिए चिह्नित किया गया है। प्रदेश में कोरोना संक्रमित 121 लोगों में से एक को छोड़कर सभी की हालत स्थिर बताई गई। इंदौर में एक मरीज की हालत गंभीर है। इंदौर में टाटपट्‌टी बाखल में डाॅक्टर्स पर हमला करने वाले 6 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। अब तक 12 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पुलिस ने चार पर रासुका की कार्रवाई की।


भिंड: आगरा पुलिस ने 100 से ज्यादा मजदूरों से मारपीट की, चंबल के रास्ते भगाया


उत्तर प्रदेश के आगरा में मजदूरी करने गए श्रमिकों को चंबल के रास्ते भिंड जिले में भेजे जाने के घटनाक्रम पर यहां स्थानीय प्रशासन ने आपत्ति जताई है। कलेक्टर छोटे सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश की सीमा से पुलिस द्वारा मजदूरों को मारपीट कर चंबल के रास्ते भगाने की कोशिश की गई। इस घटना को लेकर आगरा कलेक्टर को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है। घटना की वीडियोग्राफी भी कराई गई थी। अटेर के एसडीएम (राजस्व) अभिषेक चौरसिया ने बताया कि सुबह आगरा जिले के खेरा राठौर थाना पुलिस द्वारा एक सैकड़ा से अधिक मजदूरों को जिले की सीमा में चंबल नदी के रास्ते से भेजा जा रहा था। चंबल नदी में पानी अधिक है, इसलिए मजदूरों को बीच रास्ते से ही वापस उत्तर प्रदेश भेज दिया गया। भिंड की सीमा में चंबल नदी के रास्ते पर पुलिस बल को निगाह रखने के लिए लगाया गया है।
इंदौर से चुपचाप भिंड पहुंचे, अब क्वारैंटाइन में


इंदौर से दो दिन पहले भिंड आए लोगों ने प्रशासन को इसकी सूचना नहीं दी। गुरुवार को जब पता चला तो इन्हें जिला अस्पताल लाया गया। यहां स्क्रीनिंग के बाद अस्पताल में ही क्वारैंटाइन किया गया। हालांकि इनमें अभी कोरोना से संबंधित लक्षण नहीं मिले।



भिंड में उत्तर प्रदेश से पैदल आ रहे परिवार पेड़ की छाया में आराम करते देखे गए। 


उज्जैन: तीन कोरोना संदिग्धों ने दम तोड़ा, रिपेार्ट आनी बाकी
उज्जैन में शुक्रवार को तीन अलग-अलग क्षेत्र में रहने वाले मरीजों ने दम तोड़ दिया। तीनों का काेरोना संदिग्ध मानकर इलाज किया जा रहा था। वहीं, बड़वानी में एक 16 साल के नाबालिग को सर्दी-खांसी और सांस लेने में तकलीफ के बाद आइसोलेशन में भर्ती करवाया। उसकी जांच रिपोर्ट जांच के लिए भेजी गई। 


खजुराहो: 33 में से 11 विदेशी पर्यटकों को गाड़ियों से दिल्ली भेजा


लॉकडाउन के कारण खजुराहो घूमने आए 33 विदेशी पर्यटक फंस गए थे। इन सभी की थर्मल स्कैनिंग के बाद 14 दिन के क्वारैंटाइन में रखा गया था। इन 33 पर्यटकों में से 11 पर्यटकों को वाहनों से दिल्ली रवाना कर दिया गया। बुधवार शाम बेल्जियम के 9 और गुरुवार सुबह एक फ्रांस और एक पोलैंड के पर्यटक काे दिल्ली भेजा गया। यह सभी लोग होटलों और होम स्टे में ठहरे थे।


गुना: 500 किमी पैदल चलकर आईं तीन गर्भवती का टीकाकरण कराया
गुना में जितने भी मजदूर राजस्थान और अन्य प्रदेशों से आए, उनसे कहा कि सबसे पहले सभी लोग नहाकर आएं, फिर इन सभी को सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए स्कूल में ठहराया गया। इसमें 3 गर्भवती महिलाएं भी थीं, जो 500 किमी की पैदल चलकर आई थीं। उनका टीकाकरण कराया गया है। मजदूरों के साथ में 20 बच्चे भी थे, यह भी भूखे थे, सभी को खाना खिलाया गया। इन सभी की स्वास्थ्य जांच भी कराई गई है, लेकिन किसी में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए। जिला अस्पताल में क्वारैंटाइन एक दर्जन लोगों की सुरक्षा में 1-4 का गार्ड तैनात किया गया है। 



Popular posts
पुलिस का अवैध शराब फैक्टरी पर छापा भारी मात्रा में अवैध शराब व शराब बनाने का सामान जप्त
Image
सहकारिता निरीक्षक की काली कमाई, छापेमारी में मिले 12 लाख कैश, लग्जरी गाड़ियां और आलीशान मकान
Image
52 जिलों में सख्ती में लॉक डाउन के दौरान अब होने लगी सख्ती, लोगों से अपने घरों में ही रहने और सोशल डिस्टेंस बनाये रखने की अपील
Image
मोदी की वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में शिवराज बोले / 'संक्रमण से बचाने डेडीकेटेड हाॅस्पिटल की व्यवस्था; 2000 पीपीई किट्स रोजाना हो रही तैयार'
सरकार का अहम फैसला, बड़ी संख्या में होगी डॉक्टर्स और नर्स की भर्ती, निलंबित डॉक्टरों की बहाली के निर्देश
Image