TI बन्द कमरे में युवती संग मना रहे थे रंगरलियां पत्नी ने रंगेहाथ पकड़ा किया हंगामा, साहब हुए लाइन अटैच


TI बन्द कमरे में युवती संग मना रहे थे रंगरलियां पत्नी ने रंगेहाथ पकड़ा किया हंगामा, साहब हुए लाइन अटैच







इंदौर (मध्यप्रदेश)। आजकल हनीट्रैप टाइप मामलों का बढ़ने का यही कारण है कि प्रदेश में कुछ अफसरों ने अपनी नैतिकता को खूंटी पर टांग दिया है और ऐसे मामलों में लिप्त होते जा रहे है। लगता है अब समाज के नैतिक मूल्यों से इनका कोई लेना-देना नही है। हाल ही में एक मामला धार जिले के गंडवानी से सामने आया है यहां थाना प्रभारी (टीआई) की पत्नी अपने बेटे का साथ टीआई गंधवानी के आवास पर इंदौर से पहुंची तो पति ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद टीआई और पत्नी के बीच झूमझटकी हुई। टीआई पत्नी को धकेल रहे थे। उसे घर के अंदर लेकर जाने का प्रयास कर रहे थे। पत्नी के हंगामा के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई है। जानकारी के अनुसार गंधवानी टीआई एन सूर्यवंशी की पत्नी व बेटा इंदौर रहते हैं। पत्नी गंधवानी में अपने पति के घर पहुंच गई। टीआई पति ने पत्नी को घर मे घुसने नही दिया। इस बात को लेकर पति और पत्नी के बीच झूमाझटकी होती रही। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर एसडीओपी मौके पर पहुंचे। पुलिस की मौजूदगी में थाना प्रभारी के निवास से एक युवती को पुलिस अपने वाहन में बैठाकर ले गई है। टीआई की पत्नी का आरोप था कि पति ने दूसरी शादी कर ली है। हंगामे की जानकारी लगते ही टीआई सूर्यवंशी को एसपी ने लाइन अटैच किया है। टीआई की पत्नी इंदौर में रहती हैं। उन्हें जब अपने पति के साथ एक अनजान युवती के तीन दिनों से रूकने की खबर लगी, तब वे इंदौर से यहां पहुंची और सच्चाई जानने के बाद अपना आपा खो दिया जिसके चलते उन्होंने मोके पर जमकर हंगामा किया।




Popular posts
पुलिस का अवैध शराब फैक्टरी पर छापा भारी मात्रा में अवैध शराब व शराब बनाने का सामान जप्त
Image
सहकारिता निरीक्षक की काली कमाई, छापेमारी में मिले 12 लाख कैश, लग्जरी गाड़ियां और आलीशान मकान
Image
52 जिलों में सख्ती में लॉक डाउन के दौरान अब होने लगी सख्ती, लोगों से अपने घरों में ही रहने और सोशल डिस्टेंस बनाये रखने की अपील
Image
मोदी की वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में शिवराज बोले / 'संक्रमण से बचाने डेडीकेटेड हाॅस्पिटल की व्यवस्था; 2000 पीपीई किट्स रोजाना हो रही तैयार'
सरकार का अहम फैसला, बड़ी संख्या में होगी डॉक्टर्स और नर्स की भर्ती, निलंबित डॉक्टरों की बहाली के निर्देश
Image