पुलिस का अवैध शराब फैक्टरी पर छापा भारी मात्रा में अवैध शराब व शराब बनाने का सामान जप्त
शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेंद्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में थाना कोलारस द्वारा 200 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब, 2500 लीटर लहान एवं शराब बनाने का सामान जप्त कर एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी कोलारस निरी. सतीश सिंह चौहान को लुकवासा चौकी क्षेत्र के ग्राम सिद्धपुरा में अवैध शराब बनाने की सूचना मिली जिस पर से थाना प्रभारी कोलारस, वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम के नेतृत्व में तत्काल मुखविर की सूचना के आधार पर रवाना हुए, पुलिस टीम द्वारा ग्राम सिद्धपुरा में पहुंचकर मुखबिर के बताए स्थान पर पुलिस टीम को एक महिला मिली जो पुलिस को देख कर खेतों की तरफ भागने लगी जिसे महिला पुलिस अधिकारियों द्वारा पकड़कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम लक्ष्मी पत्नी जसवंत कंजर उम्र 30 साल निवासी ग्राम सिद्धपुरा का होना बताया, आरोपिया के घर के आंगन से 200 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब कीमत 20,000 रुपए एवं 2500 लीटर लहान (अवैध शराब बनाने का सामान) कीमत 30,000 रूपये का कुल मश्रुका कीमत 50,000 रुपए का विधिवत जप्त कर आरोपिया को गिरप्तार कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण कायम किया गया।
आबकारी ठेकेदार के कहने पर कार्रवाई की चर्चा:-
सूत्रों के अनुसार काफी लंबे समय से यहां अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा था। लेकिन पुलिस द्वारा कार्रवाई नही की जा रही थी लेकिन जब शराब ठेकेदार ने पुलिस को मैनेज किया तब पुलिस ने यह कार्रवाई की है। चलो जैसे भी हुआ लेकिन नशे के इस कारोबार पर उक्त क्षेत्र में कुछ समय के लिए अंकुश तो लग गया।
इनकी रही भूमिका:-
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. सतीश सिंह चौहान, थाना प्रभारी बदरवास निरी. मनीष शर्मा, चौकी प्रभारी लुकवासा उनि. मनीष चौहान, उनि. पूरन शर्मा, उनि. शिखा तिवारी, उनि. परमार, सउनि. सत्येंद्र, सउनि. जितेंद्र तथा थाना कोलारस एवं बदरवास के बल की सराहनीय भूमिका रही।